
सिरसा: 14वर्षो बाद तो भगवन श्री राम का भी वनवास खत्म हो गया था लकिन डबवाली अग्निकांड पीड़ितों का वनवास कब खत्म होगा.मेरे ब्लॉग को पड़ने वाले लोगो को यह बताना जरुरी है की सिरसा जिला के उपमंडल डबवाली में 23 दिसम्बर 1995 को डी ए वी स्कूल का वार्षिक कार्यक्रम चल रहा था जहाँ अचानक आग लगने के कारन बचे बचिओं सहित 442 लोग काल का ग्रास बन गए.तब से लेकर आज तक अग्निपीद्तिओन को मुआवजे के नाम पर केवल असवाशन ही मिलते आये है.पिछले दिनों उच्च न्याल्येय ने इन पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा तो की लकिन यह राशी आज तक पीड़ितों के हाथों तक नहीं पहुंची.14 साल बाद अगर मुआवजे की राशी मिल भी जाती है तो उस रोशन लाल आहूजा को कौन जवाब देगा जिसने अपने दोनों बचे इस कांड में खो दिए औए आज उम्र के आखरी
पड़ाव में सांत्वना के नाम पर चंद कागज के पत्ते उन्हें थमा दिए जायेंगे.हम मजबूरी रोशन लाल की भी समझते है की उन्हें आर्थिक बोझ के चलते मुआवजे की राशी स्वीकार करनी पड़ेगी लकिन क्या यह राशी पर्याप्त है की पिछले 14 साल उन्होंने अपनी ज़िन्दगी में उठाया क़र्ज़ इस से वापिस दे पाएंगे.आज सरकारे अपने नेताओं को घुमने फिरने के लिए मुफ्त में हवाई यात्रायें करवा रही है लकिन आम आदमीं के चींक उन नेताओं तक नहीं पहुँचती जिन्हें दो वक़्त की रोटी भी नसीब नहीं है.

No comments:
Post a Comment