Saturday, April 16, 2011

Friday, April 1, 2011

महासचिव बनाने क लिए साथियों का धन्यवाद



हरियाणा यूनियन आफ जर्नलिस्ट के सभी साथियों का धन्यवाद जिन्होंने मुझ पर तीसरी दफा भरोसा जताते हुए मुझे फिर से महासचिव बनाया. मैं आपके हितों के लिए हमेशा संघर्षरत रहूँगा.

Tuesday, December 22, 2009

कब खत्म होगा डबवाली अग्नि पीड़ितों का वनवास



सिरसा: 14वर्षो बाद तो भगवन श्री राम का भी वनवास खत्म हो गया था लकिन डबवाली अग्निकांड पीड़ितों का वनवास कब खत्म होगा.मेरे ब्लॉग को पड़ने वाले लोगो को यह बताना जरुरी है की सिरसा जिला के उपमंडल डबवाली में 23 दिसम्बर 1995 को डी ए वी स्कूल का वार्षिक कार्यक्रम चल रहा था जहाँ अचानक आग लगने के कारन बचे बचिओं सहित 442 लोग काल का ग्रास बन गए.तब से लेकर आज तक अग्निपीद्तिओन को मुआवजे के नाम पर केवल असवाशन ही मिलते आये है.पिछले दिनों उच्च न्याल्येय ने इन पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा तो की लकिन यह राशी आज तक पीड़ितों के हाथों तक नहीं पहुंची.14 साल बाद अगर मुआवजे की राशी मिल भी जाती है तो उस रोशन लाल आहूजा को कौन जवाब देगा जिसने अपने दोनों बचे इस कांड में खो दिए औए आज उम्र के आखरी पड़ाव में सांत्वना के नाम पर चंद कागज के पत्ते उन्हें थमा दिए जायेंगे.हम मजबूरी रोशन लाल की भी समझते है की उन्हें आर्थिक बोझ के चलते मुआवजे की राशी स्वीकार करनी पड़ेगी लकिन क्या यह राशी पर्याप्त है की पिछले 14 साल उन्होंने अपनी ज़िन्दगी में उठाया क़र्ज़ इस से वापिस दे पाएंगे.आज सरकारे अपने नेताओं को घुमने फिरने के लिए मुफ्त में हवाई यात्रायें करवा रही है लकिन आम आदमीं के चींक उन नेताओं तक नहीं पहुँचती जिन्हें दो वक़्त की रोटी भी नसीब नहीं है.

Wednesday, December 2, 2009

जिसे समाज ने ठुकराया उसे डेरा ने अपनाया

सिरसा:सिरसा के डेरा सच्चा सौदा के संत गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा व डेरा प्रेमिओं द्वारा वेशाओं व किनार्रो को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए की गयी पहल वाकया ही सरहनीय है.ऐसे मुहीम आज से पहले न तो हमने कहीं देखि और न ही कहीं सुनी.वहीँ डेरा प्रेमीयों का दिन पर दिन इस मुहीम से जुड़ना गजब है.बिना समाज की परवाह किये नोजवान युवा उन वेश्याओं से शादी करने को तयार है,जो इस धंदे में लिप्त है.इतना बड़ा जिगरा व होसला लाना अपने आप में एक मिसाल है वहीँ दूसरी ओर इन्ही वेशाओं को अपनी बेटी ओर बहन मानना भी किसी अजूबे से कम नहीं है.पूरी दुनिया में यह अपने आप में एक ऐसा पहले उद्हरण होगा जो न तो आज तक देखा गया ओर न सुना गया.वैसे डेरा सच्चा सौदा आये दिन कोई न कोई दिन नए उदारण पेश करता ही रहता है.

Tuesday, January 27, 2009

मीडिया का कारवां बने काफिला







मीडिया जगत से सम्भंदित हलचल को समर्पित इस ब्लॉग में कलम के सिपहिओं का स्वागत है दोस्तों यह ब्लॉग है उन लोगों के लिए मंच जो अपनी आवाज़ बुलंद करना चाहते है.दिल में छिपे दर्द को सामने लाना चाहते है.मीडिया जगत में फैले व्यभिचार व् अत्याचार को सामने लाना चाहते है.दोस्तों यह ब्लॉग उन लोगों के लिए है जो भुखमरी में दुसरे के मुंह का निवाला बनते है.व् लोग जो पथेर डाकिये और जहाँ कोई विकास की बयार नही पहुँचती.और मीडिया के ऐसे चुनिन्दा सितारे जो ऐसे लोगों की आवाज़ बनते है.ऐसे लोग जो लेते है लोहा समाज के ठेकेदारों से,सफेदपोशों से और मीडिया घरानों से.ऐसे लोग जिनके लिए टाटा अम्बानी लालू मलिका राखी ख़बर का हिस्सा नही बल्कि झोपडी में रहने वाले वे लोग है जीने अक्सर हर कोई भुला देता है.ऐसे ही लोगों का हमे साथ चाहिए इस मंच को मज़बूत व बुलंद लोगों की बुलंद आवाज़ बनाने के लिए साथ चाहिए.दोस्तों हम चंद लोगों ने कारवां शुरू किया है अब काफिला आपको बन न है.
आपका कुमार धीरज क्रन्तिकारी