सिरसा:सिरसा के डेरा सच्चा सौदा के संत गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा व डेरा प्रेमिओं द्वारा वेशाओं व किनार्रो को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए की गयी पहल वाकया ही सरहनीय है.ऐसे मुहीम आज से पहले न तो हमने कहीं देखि और न ही कहीं सुनी.वहीँ डेरा प्रेमीयों का दिन पर दिन इस मुहीम से जुड़ना गजब है.बिना समाज की परवाह किये नोजवान युवा उन वेश्याओं से शादी करने को तयार है,जो इस धंदे में लिप्त है.इतना बड़ा जिगरा व होसला लाना अपने आप में एक मिसाल है वहीँ दूसरी ओर इन्ही वेशाओं को अपनी बेटी ओर बहन मानना भी किसी अजूबे से कम नहीं है.पूरी दुनिया में यह अपने आप में एक ऐसा पहले उद्हरण होगा जो न तो आज तक देखा गया ओर न सुना गया.वैसे डेरा सच्चा सौदा आये दिन कोई न कोई दिन नए उदारण पेश करता ही रहता है.